इतनी बड़ी दुनिया में एक ऐसा भी गांव है जहां की परंपरा बड़ी अनोखी है जी हां आपको सुनकर हैरानी होगी कि इस गांव की परंपरा के अनुसार यहां पर जो भी लोग रहेंगे वह लोग कपड़े नहीं पहनेंगे , इसलिए कई सालों से यहां पर मर्द हो या स्त्री साल के 365 दिन कोई भी कपड़े नहीं पहनता हैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि इस गांव में जो पर्यटक आते हैं वह भी इस परंपरा के अनुसार कपड़े नहीं पहन सकते हैं | बिना कपड़ों के लोग यहां पर रहकर अलग ही तरह का माहौल का अनुभव करते हैं यहां पर सुख सुविधा की हर चीज मौजूद है जैसे पब, सिनेमा हॉल, क्लब आदि
जरा सोच कर देखिए कि –
- क्या होता होगा जब लोगों को ठंड का सामना करना होगा,
- लोगों को शॉपिंग करने जाना होगा,
- लोगों को ऑफिस जाना होगा
- और उस वक्त क्या होगा जब लोगों को गांव से बाहर शहर जाना होगा
- इस गांव को किसने खोजा, कहां पर है और बाहरी दुनिया इस गांव के बारे में क्या सोचती है, चलिए लेते हैं पूरी जानकारी और और रूबरू होते हैं इस फैक्ट से
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग के पोस्ट में
विवरण
एक देश है ब्रिटेन जहां के हार्टफोर्डशायर नाम के शहर में स्पीलप्लाट्ज़ नाम का गांव है और इस गांव में ही यह नियम फॉलो किया जाता है, अगर ठंड में लोग कपड़े पहनना चाहे तो लोग पहन सकते हैं कोई जबरदस्ती नहीं है अगर लोग शॉपिंग करने जाते वक्त कपड़े पहनना चाहते हैं कपड़े तो पहन सकते हैं कोई मनाही नहीं है लोग अगर गांव के बाहर जाते हैं तो कपड़े पहन लेते हैं लेकिन लौटते वक्त वह कपड़े उतार देते हैं जिससे वह गांव के नियम का पालन कर सकें, यह शहर से बाहर एक गांव है जो ब्रिटेन से अलग बिल्कुल नहीं है जहां पर लोग घुल मिलकर रहते हैं और आजादी महसूस करते हैं
पर्यटक
जो पर्यटक यहां पर आते हैं उन पर भी यह नियम लगते हैं लेकिन बाध्य नहीं है हर पर्यटक इस खुले माहौल को जीने का मौका नहीं छोड़ता है, कई संस्थाओं ने इस गांव का विरोध किया था लेकिन अब कोई भी कुछ नहीं कहता है आपको क्या लगता है क्या आप जाना चाहेंगे ऐसी जगह पर जहां पर कपड़ों को लेकर आजादी हो
निष्कर्ष
इस तरह के माहौल में ज़रूर रह कर देखना चाहिए उन कपल्स को जो अपने जीवन में कुछ रोमांचक करना चाहते हैं और वो लोग जो महसूस करना चाहते हैं आदिवासी की जीवन शैली जो वाकई इस तरह के जीवन को जीते हैं जीवन भर ।
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो कमैंट्स में बतायें और लोगों को शेयर करें ताकि ये जानकारी और लोगों तक पहुँच सकें।