भारतीय नोटों पर गाँधी जी की तस्वीर | Gandhiji’s photo on Indian notes

दोस्तों, जैसाकि मेरे मन के मुताबिक आपके मन में भी कभी ये सवाल आया है कि आखिर भारत के नोटों पर जो तसवीर गांधी जी की छपी है, उसे कब और कहाँ ली गयी थी ? भारत के करेंसी पर गाँधी जी से पहले किसकी तस्वीर लगी थी ? आखिर गांधी जी को भारत के प्रत्येक नोट की करेंसी पर छापने के लिए क्यों चुना गया ? ये सब सवाल कभी न कभी आपके मन में भी जरूर आये होंगे, तो चलिए दोस्तों आज हम आपके इन सभी सवालों का सिलशिला यहीं पर खत्म करते हैं और अब आपको इन सवालों को के लिए इंतजार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Pre-Independence times and introduction of notes | आजादी के पहले का समय व नोटों का परिचय

आज से कुछ साल पहले जब हमारे देश में अंग्रेजों का शासन नहीं हुआ करता था, तब हमारे भारत देश को ‘सोने की चिड़िया’ की संज्ञा दी गयी थी, क्योकि भारत में प्रचुर मात्रा में सोना उपलब्ध था और सोने-चाँदी का पैसा चलता था। परन्तु धीरे-धीरे समय बीतता गया और सोने की चिड़िया कहे जाने वाले भारत पर अनेक देशों ने आकर आक्रमण कर दिया और यहाँ का धन-दौलत, हीरे, मोती, सोने, चाँदी तथा वेदशास्त्र आदि सब चीज़ अपने साथ लूटने लगे और अपना शासन करने लगे। जिसके बाद वे सब भारत में अपना पैसा चलाने लगे। जिन पर ब्रिटिश के शासक किंग जार्ज VI की फोटो लगी थी और वही नोट प्रत्येक लोग प्रयोग करते थे।

Time after independence and introduction of new notes |आजादी के बाद का समय और नए नोटों का परिचय

जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 में आजाद हुआ था, तब भी वही पुरानी नोटों का प्रयोग करते थे। जिसके कुछ समय बाद 1949 में भारत सरकार ने अपना 1 रूपये के नोट का डिजाइन जारी किया। जिसमें जार्ज किंग की तस्वीर को सारनाथ में अशोक स्तंभ के शेर की राजधानी के प्रतीक से बदल दिया गया। कुछ समय तक ऐसे ही RBI द्वारा जारी होते रहें।

When did Gandhiji’s picture appear on Indian notes for the first time? | भारतीय नोटों पर पहली बार गाँधी जी की तस्वीर कब आयी थी

RBI द्वारा पहली बार भारतीय करेंसी पर गाँधी जी की फोटो 1969 में छापी गयी थी। भारतीय RBI ने इस नोट को गांधी जी के 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में जारी किया था। तब इस नोट पर RBI के गवर्नर LK झा के हस्ताक्षर थे और जो गांधी जी तस्वीर थी वो सेवाग्राम आश्रम के पृष्ठभूमि की थी।

1947 से पहले भारत में मुद्रा का उपयोग Bombay, Calcutta and Madras.
महात्मा गांधी का फोटो भारतीय मुद्रा पर छपाIn 1969
भारतीय नोट में सबसे पहले तस्वीर छपीKing George (5th) of Britain
करेंसी नोट पर हस्ताक्षरFinance Secretary, Ministry of Finance
1 रुपया 1 डॉलर कब था?1947
ब्रिटेन के राजा जॉर्ज (5th) के बाद तस्वीर बदलीAshoka Pillar
भारतीय मुद्रा किस देश में ऊंची है?वियतनाम 

When and where was Gandhiji’s photo taken? | गाँधी जी की फोटो कब और कहाँ ली गयी

सबसे पहले नोटों पर महात्मा गांधी जी की तस्वीर 1969 में छपी थी। यह उनका शताब्दी जन्म दिवस था। तब 5 और 10 रूपये के नोट पर गाँधी जी की तस्वीर छपी थी। जिसमें गाँधी जी के पीछे सेवाग्राम आश्रम था।
साल 1996 में पहली बार महात्मा गांधी जी की तस्वीर वाले नोटों की सीरीज जारी की गई। बापू की तस्वीर जो आज हम नोट पर देखते हैं वह वायसराय हॉउस, जिसे हम आज राष्ट्रपति भवन के नाम से जाना जाता है, उसके बाहर 1946 में खींची गई थी। राष्ट्रपिता, म्यांमार और ब्रिटिश के भारत सेक्रेट्रिक के रूप में कार्यरत फैड्रिक पैथिक ला रेन से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। वहीं ली गई गाँधी जी की तस्वीर को पोट्रेट के रूप में गाँधी जी की तस्वीर को अंकित किया गया। हालाकि इस फोटो को किस फोटोग्राफर ने खींची, इसकी जानकारी RBI को अभी तक नहीं मिल पायी है।

Demand for photographs of others to be printed on bank notes |बैंक नोटों द्वारा दूसरों की तस्वीर लगाए जाने की मांग

भारत में अनेक लोगो के अनेक मत होते हैं। कुछ समय पहले अक्टूबर 2022 में दिल्ली के मुख्य मंत्री केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर गाँधी जी के स्थान पर की फोटो लगाने का सुझाव दिए।

Conclusion| निष्कर्ष

महात्मा गाँधी जी हमारे देश को आजाद करने में अपना पूरा जीवन अर्पित कर दिए थे और हमारे देश को समान तरीके से देखते थे और भारत के लोग भी गाँधी जी को आदर्श व्यकित मानते थे। इसलिए भारतीय नोटों पर गाँधी जी की तस्वीर लगायी गई।

By Hari Om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »