क्या है स्पोर्ट्स कार्स के विज्ञापन की रहस्यमयी दुनिया ? | What is the mysterious world of sports car advertising?

MYSTERIOUS WORLD OF SPORTS CAR ADVERTISING?

दोस्तों, आजकल पूरी दुनिया में व्यापार में आगे बढ़ने के लिए प्रत्येक देशों में होड़ लगी हुयी है। इन देशों ने अपने-अपने देश के सामानों को बेचने के लिए कई तरह के तरकीब का उपयोग करते हैं। पहले व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए अपने सामान को न्यूजपेपर पर अपने सामान का विज्ञानपन निकलवाते थे। इससे में हर घर में न्यूजपेपर आता नहीं था तो उस सामान के बारे में जानकारी अधिक लोगों के पास नहीं पहुंच पाता था।

परन्तु आजकल सबसे ज्यादा मात्रा में उपयोग होने वाला सामान है- स्मार्ट फ़ोन। जिसका प्रचलन इतना ज्यादा है कि दुनिया में लगभग 70 % लोगों के पास मिल ही जाता है। तब धीरे-धीरे करके व्यापारियों ने अपने सामान को बेचने के लिए एडवटाइजमेन्ट करवाना शुरू कर दिया। जिससे उनके सामान के बारे में जल्दी ही पर्याप्त जानकरी मिल जाती है और उन्हें आर्डर करके माँगा सकते हैं।

दोस्तों, अब आपके मन में भी एक सवाल जरूर आया होगा कि इतना सब कुछ सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद भी स्पोर्ट्स कार वाले कंपनी अपना एड या विज्ञापन ऑनलाइन क्यों नहीं दिखाते हैं ? क्या उनके एड या विज्ञापन को ऑनलाइन दिखाने में ज्यादा पैसे लगेंगे या उनको अगर कोई आम आदमी खरीदना चाहता है तो उसको खरीदने का प्रोसेस क्या होता है ? चलिए आज हम इस आर्टिकल की मदद से आपके सारे सवालों का उलझन अब दूर करते हैं।

कंपनीCEO का नाम
बी एम् डब्लू (BMW)ओलिवर ज़िप्से (Oliver Zipse)
फरारी (Ferrari)बेनेदेत्तो विगना ( benedetto vigna )
ऑडी (Audi)गर्नोट डोलनर ( gernot dolner )
लैम्बोर्गिनी (Lamborghini)स्टेफान विंकेलमन (Stephan Winkelmann)
पोर्श (Porsche)ओलीवर ब्लुम (Oliver Blume)

Types of Advertisements | विज्ञापनों के विभिन्न प्रकार

आजकल लोग अपने-अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए लोगों में कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसलिए लोग अपने बिजनेस को एक-दूसरे से आगे ले जाने के लिए अनेक प्रकार के विज्ञापन का प्रयोग कर रहे हैं। चलिए दोस्तों, आज आपको कुछ विशेष विज्ञापन के बारें में बताते हैं।

Social media advertising | सोशल मीडिया विज्ञापन

सोशल मिडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसमें डिजिटल मार्केटिंग का ही उपयोग किया जाता है। इसमें हम अपने सामान को बेचने के लिए सोशल मिडिया की मदद लेते हैं। इसी प्रकार कुछ और भी एड्स हैं, जिनका प्रयोग लोग आजकल अपने बिजनेस को आगे ले जाने के लिए करते हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं। जैसे- सशुल्क खोज विज्ञापन, छपाई विज्ञापन, प्रसारण विज्ञापन, घर से बाहर विज्ञापन, मोबाइल विज्ञापन, और डायरेक्ट मेल विज्ञापन भेजना आदि।

Process of buying a sports car | स्पोर्ट्स कार खरीदने का प्रोसेस

सबसे पहले हम अपने विचार के माध्यम से ये निश्चित कर लेंगे कि हमारे पास कितना, बजट है, फिर उसके हिसाब से उसके रंग, ब्रांड, उच्च स्पीड, तकनिकी इंजन, कार का डिजाइन व अनेक फीचर्स को डिसाइड कर लेंगे। फिर इसके बाद हमें कार विक्रेता के पास जाकर कार को खरीदने के लिए कहेंगे। तब विक्रेता हमें अपने कार के शोरूम में ले जायेगा और कार पसंद करने के लिए कहेगा। जब हम कार को पसंद कर रहें होंगे तो हमे ऊपर लिखे गए अपने विचारों को ध्यान में जरूर रखना चाहिए और वही राइडिंग करके कार को अच्छे से चेक करना चाहिए, उसके बाद ही कार को खरीदना चाहिए।

What is the mysterious world of sports car advertising? | क्या है स्पोर्ट्स कार्स के विज्ञापन की रहस्यमयी दुनिया ?

स्पोर्ट्स कार के पीछे एक अत्यंत रोचक कहानी छिपी हुई है। हमें इस कहानी को समझने से पहले व्यापार और विज्ञापन के बारें में जानना अत्यंत आवश्यक होता है, क्योकि ये दोनों आपस में एक-दूसरे के गहरे मित्र होते हैं।

चलिए आज आपको बताते हैं कि हम किसी सामान को खरीदने से पहले उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। इसलिए सभी लोग अब अपने बिजनेस को डिजिटल कर रहे हैं, जिससे कस्टमर वही से जानकारी प्राप्त करके मेरा सामान आर्डर कर लें। परन्तु ये सब वे लोग कर रहे हैं, जहाँ पर अभी कॉम्पिटिशन ज्यादा हो।

जैसा कि हमें पहले से ज्ञात है, स्पोर्ट्स कार बहुत महेंगी होती हैं और इन्हे आम आदमी नहीं खरीद सकता है और जो आमीर लोग इसे खरीदना चाहेंगे वो हमारे पास खुद ही आ जायेंगे। इसलिए ये अपने पैसे फालतू के विज्ञापनों में नहीं उड़ाते हैं और टीवी, मोबाईल फ़ोन, आदि पर इनके विज्ञापन नहीं आते हैं।

सुंदर सारी गाड़ियां, चमकता हर विज्ञापन,

राहों में बसा है, हर दिल का आधार।

Conclusion | निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आशा है कि अब आपको पता चल ही गया होगा कि बड़े-बड़े कम्पनिओं के स्पोर्ट्स कार जैसे-फरारी, ट्योटा सुपरा, चेवरोलेट कार्वेट, BMW M3/M4 आदि ऐसे तमाम कंपनियां अपने एड्स टीवी पर नहीं देते हैं, क्योकि ये कार बहुत महंगी होती हैं और आम इंसान इसे खरीद नहीं सकता है। इसलिए ये सब अपना पैसा फालतू में बरबाद नहीं करते हैं।

विज्ञापन की दुनिया में, है गाड़ियों का खज़ाना,

हर दिल की धड़कन, इन गाड़ियों की कहानी सुनाएगी।

दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा कि स्पोर्ट्स कार्स के विज्ञापन टीवी पर क्यों नहीं दिखाए जाते हैं ? मुझे आशा है कि आपको मेरे आर्टिकल पसंद आये होंगे।

By Hari Om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »