ladder polish by Vaseline

पैरों की सुरक्षा के लिए भारत में कई जगहों पर लकड़ी के खड़ाऊ का उपयोग होता था, जो पैरों के साथ-साथ शारीरिक ऊर्जा भी बचाते थे। फिर इसका स्वरुप बदला और जूते के रूप में सामने आया। जूते पहले कपड़े से बनते थे, फिर बाद में चमड़े से बनने लगे, जो कि समयानुसार बहुत आरामदायक और पकड़ाऊ हो गए। अगर चमड़े को ऐसे ही छोड़ दिया जाये तो ठंडक की वजह से कड़ा हो जायेगा और ज्यादा गरम से सड़ने लगेगा , इसीलिए जूते की गुणवत्ता और चमक बढ़ाने के लिए मोम, सरसों का तेल, इत्यादि लगाए जाते थे। आज हम लोग चमड़े के जूते चमकाने के लिए शू-पॉलिश यूज़ करते हैं।

हम लोग खुद के जीवित चमड़े यानि खाल के बारे में बात करें तो इसकी सुरक्षा के लिए कई तरह के तेल इत्यादि लगाते हैं। मार्किट में कई तरह के क्रीम उपलब्ध हैं, जिससे ठंडी, गर्मी व बरसात में हम लोग अपनी त्वचा / खाल / चमड़े को सुरक्षित रख सकते हैं , जिसमे काफी जाना माना नाम है, वैसलीन।

तो चमड़ा तो हमारे शरीर पर भी है ? क्या शरीर पर शू-पॉलिश लगा सकते हैं ? या जो वैसलीन हम लोग शरीर पर लगाते हैं वो जूते पर लगा सकते हैं ? जी हाँ वही वैसलीन जो ठंड में हमारे शरीर को सूखने से बचाता है। चलिए पता करते हैं कि क्या शू-पॉलिश और वैसलीन एक दुसरे की जगह ले सकते हैं या नहीं ?

वैसलीन की महत्वपूर्ण जानकारी

वैसलीन का पुराना नामपेट्रोलियम जेली
वैसलीन की खोज कहाँ हुईअमेरिका
वैसलीन की खोज कब हुई1859
वैसलीन की खोज किसने कीराबर्ट चेसब्रोज ( रसायनज्ञ )
वैसलीन का ब्रांडअमेरिकी
कम्पनीयूनिलीवर

Vaseline making process | वैसलीन बनाने की प्रक्रिया

सामग्री ( Ingredients )

  • पेट्रोलियम जेली,
  • माइक्रोक्रिस्टलाइन वैक्स,
  • पाराफिन,
  • नारियल का तेल,
  • जैतून का तेल,
  • मधुमक्खी के छत्ते का मोम और
  • पिपरमेंट का तेल

Method | प्रक्रिया

vaseline ( वैसलीन ) बनाने के लिए सबसे पहले हम नारियल के तेल, मधुमक्खी के छत्ते वाले मोम, पेट्रोलियम जेली और माइक्रोक्रिस्टलाइन वैक्स को एक बर्तन में डालकर गरम होने के लिए आग पर रख देते हैं। अब इसे धीमी आंच पर धीरे-धीरे करके गरम करके पिघला लेते हैं। अब इसमें जैतून का तेल या पैराफिन और पिपरमेंट का तेल डालकर अच्छे से मिला देते हैं। अब आपकी वैसलीन बनके तैयार हो गयी है।

लेदर की महत्वपूर्ण जानकारी

भारत में चमड़े के सिक्के किसने चलायेमुहम्मद बिन तुगलक
चमड़ा कहाँ से आयास्पेन के लेरिडा में पुरापाषाणकालीन गुफा से
चमड़े की खोज किसने की थीप्राचीन हिब्रू निवासियों द्वारा
चमड़े का आविष्कार कब हुआ5000 ईसा पूर्व
विश्व का सबसे बड़ा चमड़ा उत्पादक देशभारत
भारत में चमड़ा उद्योग के लिए कौन-सा राज्य प्रसिद्ध हैउत्तर प्रदेश
भारत में किस शहर को ‘लेदर सिटी’ के नाम से जाना जाता हैकानपुर
दुनिया का सबसे अच्छा चमड़ाफुल ग्रेन चमड़ा

Leather making process | लेदर उपयोग हेतु की प्रकिया

Material | सामाग्री

  • बड़ा कंटेनर
  • जल
  • चूना
  • हाइड्रोजन सल्फाइड
  • नमक
  • अमोनिया
  • वसा/तेल या मोम
  • फार्मेल्डिहाइड

Process | प्रक्रिया

लेदर बनाने के लिए सबसे पहले हम जानवर के खाल को किसी बड़े बर्तन में रख कर पानी की मदद से अच्छे तरीके धूल लेते हैं। बालों को हटाने के लिए हाइड्रोजन सल्फाइड का उपयोग करते हैं। इसके बाद चूने को लगाकर अवांछनीय प्रोटीन को अलग कर लेते हैं। चूने और बाल को सतह से साफ करने के लिए अमोनिया का इस्तेमाल किया जाता है। चमड़े के संरक्षण के लिए नमक का उपयोग किया जाता है तथा इससे गन्ध को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के तेल का उपयोग करते हैं, जैसे- पाइन ऑयल आदि। इसके उत्पादन में फार्मेल्डिहाइड का उपयोग करने से चमड़े को ज्यादा दिनों तक सुरक्षित रखा जा सकता है।

What items made of leather can be polished? | वैसलीन के द्वारा लेदर से बनी कौन-कौन सी चीज़ों को पॉलिश कर सकते हैं

लेदर से बने हुए अनेक आइटम्स बहुत ही लाजबाब होने की वजह से लोगों को बहुत पसंद आते हैं। साथ ही लेदर बहुत ही सेंसटिव होते हैं। जिससे उनके ऊपर कभी-कभी फंगस भी लग जाते हैं। जिनको साफ करने के लिए हम वैसलीन की मदद से उसे पॉलिश करते हैं। लेदर को वैसलीन से पॉलिश करने से लेदर की शाइनिंग्स बढ़ जाती है, रंग बना रहता है और सॉफ्ट / फ्लेक्सिबिल होने की वजह से लंबे समय तक टूटने से बचता है।

लेदर से बनी इन चीज़ों को पॉलिश कर सकते हैं,

  • जूते
  • बेल्ट
  • बैग
  • कोट
  • चप्पल
  • घड़ी के पट्टे
  • सोफे

आदि चीज़ों को हम वैसलीन से पॉलिश कर सकते हैं।

Polish Leather | लेदर पॉलिश

सबसे पहले हम अपने लेदर को साफ और हल्के नम कपड़े से पोछेंगे। अब लेदर पर क्लीनिंग ब्रुश की मदद से लेदर पॉलिश को सम्पूर्ण सतह पर लगाकर बैग को क्लीन कर लेते हैं। 10 मिनट बाद हम बैग पर शाइनिंग द्रव को अप्लाई करते हैं और इसके बाद बैग को हवा में सूखने के लिए छोड़ देते हैं। जिससे बैग में चमक आ जाती है और दिखने में काफी सुन्दर लगने लगता है।

How to make leather shoes look new in a few minutes | लेदर के जूते को चंद मिनट में नया कैसे बनाये

हम अपने लेदर के जूते को एक साफ कपड़े से पोछ कर, जूते पर लेदर क्लीनर या वैसलीन लगाकर नमयुक्त बना लेंगे, फिर लेदर पॉलिश लगाकर हम अपने जूते को पॉलिश कर लेंगे, इससे हमारे जूते एकदम नए जैसे चमकने लगते हैं।

Conclusion | निष्कर्ष

दोस्तों मुझे आशा है कि मेरा यह लेख आपको अत्यंत पसंद आया होगा, क्योकि हमने आपको लेदर से बनी वस्तुओं को चंद मिनटों में कैसे नया और शाइनिंग्स बनाये, इसके बारें में आपको महवत्पूर्ण जानकारी प्रदान किये हैं।

आजकल शादी के समय हम अक्सर बहुत से सामानों को ले लेते हैं और बाद में जूते के लिए पैसे कम जाते हैं, तो हम अपने पुराने जूते से काम चलाने की सोचते हैं, परन्तु वे गंदे होते हैं। ऐसे स्थिति में अगर आपके जूते लेदर से बने हैं, तो आप उसे वैसलीन की मदद से नया और चमकीला बना सकते हैं।