जानिए मोबाइल चार्ज को लंबे समय तक कैसे बचाएं? | Know how to save mobile charge for a long time?

SAVE MOBILE CHARING FOR A LONG TIME

दोस्तों हमारे दादा तथा परदादा के समय में अगर किसी को कोई सूचना एक जगह से दूसरी जगह पर भेजनी होती थी, तो उसे किसी डाक के माध्यम से भेजते थे, जिसको पहुंचने में काफी समय निकल जाता था और लोगों को आने-जाने में मेहनत के साथ-साथ उनका समय भी नुकसान होता था।

धीरे-धीरे समय बीतता गया और संसार के लोग विज्ञान और प्रौद्योगिक की तरफ गति किये। जिसके परिणाम स्वरूप आज हमारे देश में लगभग 70% से ज्यादा लोगों के घरों में वायरलेस फ़ोन की सुविधा उपलब्ध है। जिसकी मदद से आज हम कोई भी सूचना को चंद सेकेंडों में एक देश से दूसरे देश में भेज सकते हैं।

Mobile, क्या आपके भी फ़ोन की बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है और आप भी अपने फ़ोन की बैटरी से हमेशा परेशान रहते हैं, तो चलिए आज हम आपको स्मार्ट फ़ोन की बैटरी को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं, इसके बारें में बताने वाले हैं।

बेस्ट बैटरी के प्रकारलिथियम-आयन (Li-ion) या लिथियम-पॉलिमर (Li-Po)
बैटरी की क्षमता को मापने का यूनिटमिलीअम्पीयर-घंटे (mAh)
चार्जिंग टाइमकम समय में फ़ास्ट चार्जिंग
चार्जिंग टाइम में फ़ोन का तापमान35 डिग्री सेल्सियस ( से अधिक नहीं )
सबसे तेज़ फ़ोन का चार्जरएंकर पावरपोर्ट 3rd नैनो

Phone battery | फ़ोन की बैटरी

किसी भी फ़ोन की बैटरी उस फ़ोन का महत्वपूर्ण घटक होते हैं। जिससे उन्हें ऊर्जा मिलती है और वे सही तरीके की काम कर पाते हैं। बैटरी बहुत से प्रकार की होती हैं। जिन्हें अलग-अलग डिजाइन और तकनीकी उपायों द्वारा बनाया गया है।

History | इतिहास

पहले के समय में फ़ोन की बैटरी उतनी अच्छी नहीं होती थी, जिससे हमारे फ़ोन की बैटरी जल्दी ही ख़त्म हो जाती थी और फिर हमें अनेक प्रकार के समस्यों का सामना करना पड़ता था। पहले के समय में जो भी फ़ोन बनते थे, उनके प्रोसेसर आज के समय के अनुसार उतना अच्छे नहीं होते थे, इसलिए फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती थी।

These Days | आजकल के समय

धीरे-धीरे समय बीतता गया और फ़ोन की बैटरी में तकनीकी सुधार हुए। इसलिए आज के समय में हमारे फ़ोन की बैटरी क्षमता बढ़ा दी गयी और उसमें लिथियम आयनों का उपयोग होने लगा। जिससे हमारे फ़ोन की बैटरी अब लम्बे समय तक चलती है और इसे दुबारा चार्ज करने में कम समय लगता है, क्योकि आजकल फ़ास्ट चार्जिंग का उपयोग करते हैं।

How do we save our phone’s battery? | हम अपने फ़ोन के बैटरी की बचत कैसे करें

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि mobile ( फ़ोन ) को जिस प्रकार से हम लोग आज की दुनिया में अधिक उपयोग कर रहे हैं, उसी प्रकार हमें उसके बैटरी को चार्ज करना चाहिए तथा बैटरी बचाने की कोशिश करनी चाहिए। दोस्तों हमें अपने फ़ोन की बैटरी को बचने के लिए निम्नलिखित तरीके को अपना सकते हैं :

By automatically increasing the brightness of the phone | फ़ोन के ब्राइटनेस को ऑटोमेटिक करके

दोस्तों हमें अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को हमेशा ऑटोमेटिक करके रखना चाहिए, जिससे आवश्यकता के अनुसार ब्राइटनेस अपने आप कम-ज्यादा होती रहे। इससे हमारे फ़ोन की बैटरी सुरक्षित बनी रहती है।

Deleting unnecessary applications from the phone | अनुपयोगी एप्लिकेशन को फ़ोन से डीलीट करना

दोस्तों हम अपने फ़ोन में बहुत से दिनों तक बिना यूज किये हुए ऐसे एप्लिकेशन रखे रहते हैं, जिससे बैकग्राउंड में अपने आप चार्जिंग खाते रहते हैं और फालतू का स्टोरेज लेते रहते हैं। इसलिए हमें अपने फ़ोन से बिना यूज वाले एप्लिकेशन को उसके सब परमिशन या अनुमति को हटा कर उस एप्लिकेशन को डीलीट कर देना चाहिए। जिससे हमारे फ़ोन की बैटरी भी बची रहती हैं और साथ में फ़ोन का स्टोरेज भी।

keep battery saver on | बैटरी सेवर को ऑन रखें

दोस्तों अगर आपके फ़ोन की बैटरी कम है, तो इस स्थिति में बैटरी बचाने का बैटरी सेवर कमाल फीचर्स है। पिछले कुछ समय से लगभग सभी एंड्राइड फ़ोनों में बैटरी सेवर का ऑप्शन आता हैं, जिसको ऑन कर देने के बाद हमारे फ़ोन के कुछ एप्लीशन बैकग्राउंड में बंद हो जाते हैं और उसके ब्राइटनेस भी कम हो जाती है, जिससे फ़ोन लम्बे समय तक चार्ज रहता है और मुसीबत के समय में काम आता है।

Why does smartphone battery drain quickly? | स्मार्टफोन के बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती है ?

क्या आप भी अपने फ़ोन की बैटरी से परेशान हो गए हैं, तो चलिए आज हम आपको इसके बारें में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं। जब आप अपना फ़ोन चलाते हैं, तो आप अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को ज्यादा करके देखते हैं और कभी धूप में फ़ोन चलाते हैं, तो कभी रात में। इस स्थित में आप अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को हमेशा टाइम पर कम और ज्यादा करना भूल जाते हैं, ऐसे में आपके फ़ोन की बैटरी जल्दी से खत्म हो जाती है।

महत्वपूर्ण बातें ( important things )

दोस्तों अक्सर देखने को मिलता है कि जिस एप्लिकेशन की हमें जरूरत नहीं होते है, उसे भी हम लम्बे समय से ऐसे ही अपने फ़ोन में पड़े रहने देते हैं, इससे बैकग्राउंड में हमारे फ़ोन की बैटरी तो जाती ही है और साथ में हमारे फ़ोन में स्टोरेज भी लिया रहता है, जिसकी वजह से हमें कभी फ़ोन हैंग, तो कभी फ़ोन के बैटरी की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए आप जिन आकउंट्स का उपयोग नहीं करते हैं, उन्हें अपने फ़ोन से डीलीट कर दें।

Should we always turn on the phone’s battery saver while using the phone or not? | क्या हमें हमेशा फ़ोन चलाते समय फ़ोन की बैटरी सेवर ऑन करना चाहिए या नहीं

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि ये एक बैटरी को सुरक्षित करने के काम आता होगा। इसके नाम के मुताबिक जैसे ही आप इस फीचर्स को “ऑन” करते हैं या बैटरी कम होने पर फ़ोन की स्क्रीन पर दिखने वाले पॉपप को जैसे ही “ओके” (ok) करते हैं, तो फ़ोन में चल रहे बैकग्राउंड एप्लिकेशन प्रोसेस करनी बंद कर देती हैं। जैसे- यूट्यूब बंद हो जाता है, गूगल मैप व लोकेशन भी बंद हो जाते हैं और फ़ोन के स्क्रीन की ब्राइटनेस भी कम हो जाती है, कई सारी नोटिफेशन या तो बंद हो जाती हैं या फिर लिमिट में चलती है।

इस स्थिति में आपको लगता है कि ऐसा करने से आपके फ़ोन की बैटरी बची रहती है। परन्तु इस दौरान आपके फ़ोन का पूरा मैकेनिज़्म बैटरी बचाने के काम में लग जाता है और तकनीकि भाषा में कहें तो बैटरी के कई सारे सेंसर भी काम करना बंद कर देते हैं।

बैटरी सेवर अगर अपने ऑन कर दिया तो जब तक कि बैटरी 80-90 प्रतिशत चार्ज नहीं हो जाता है, तब तक अपने मन से “ऑफ” नहीं होता है। इसलिए दोस्तों अब आप ही सोचो 10-20 परसेंट बैटरी बचाने के चक्कर में आपके फ़ोन को कितना नुकसान हो जाता है। इसलिए दोस्तों आप बहुत ही मुसीबत के समय में ही अपने फ़ोन का बैटरी सेवर “ऑन” करें अन्यथा नहीं।

Battery saving tips and tricks | बैटरी बचत की टिप्स एंड ट्रिक

दोस्तों बैटरी को बचाने के लिए हम अपने फ़ोन में कुछ सेटिंग करते हैं, जिससे हमारे फ़ोन की बैटरी बची रहती है। चलिए दोस्तों हम आपको कुछ इम्पोर्टेन्ट सेटिंग के बारें में बताते हैं :

  • दोस्तों फ़ोन के सेटिंग्स में जाकर अपने फ़ोन के वाइब्रेशन (vibration) जैसे- टेस्ट मैसेज, रिंग टोन तथा सभी नोटिफिकेशन के लिए वाइब्रेशन को “ऑफ” कर दे।
  • फ़ोन में जितने भी फालतू के एप्लिकेशन है, जिनका कोई काम नहीं है और उन्हें इंटरनेट की कोई आवश्यकता नहीं है, उन सभी एप्लिकेशन के बैकग्राउंड डेटा को “ऑफ” कर देते हैं।
  • आप अपने फ़ोन की सेटिंग्स में जाकर सर्च करें “अकाउंट” फिर “यूजर एंड अकॉउंट” में जाकर मूवीज, टास्क कलेण्डर, की-नोट्स, न्यूज़ आदि सभी में जो “सिंक” है, उसे “ऑफ” कर दो।
  • दोस्तों ब्राइटनेस और फ़ोन की बैटरी में 36 का आकड़ा होता है, अर्थात अगर आप ब्राइटनेस को कम रखेंगे, तो आपके फ़ोन की बैटरी लम्बे समय तक चलेगी।
  • आपको अपने फ़ोन में स्क्रीन टाइमर भी 15 सेकेण्ड कर देना चाहिए, इससे आपका फ़ोन ज्यादा देर तक “ऑन” नहीं रहेगा और फ़ोन के बैटरी की बचत होती रहेगी।

Conclusion | निष्कर्ष

मेरी राय के मुताबिक अपने फ़ोन की बैटरी बचाने के लिए बैटरी सेवर को बहुत ही मुश्किल समय में ऑन करें और बिना यूज होने वाले एप्लिकेशन को फ़ोन से डीलीट कर दें। अपने फ़ोन की ब्राइटनेस को जरूरत से ज्यादा न बढ़ाये।

उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए बैटरी कंपनियों द्वारा आजकल लगातार बैटरी के डिजाइन, क्षमता और फ़ास्ट चार्जिंग आदि में सुधार किये जा रहे हैं, जिससे उनके फ़ोन यूजर को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इससे उनकी कंपनी का भी ग्रोथ होगा और फोन यूजर को अपनी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

जैसे स्मार्टफोन बैटरी को चार्जिंग की आवश्यकता होती है, वैसे ही जीवन में अच्छे दोस्तों की जरूरत होती है।

दोस्तों मुझे आशा है कि मेरा यह अद्भुत और अनोखा लेख आपके लिए अत्यंत लाभकारी होगा, जिसकी सहायता से आप अपने फ़ोन की बैटरी बचाने में काफी मददगार साबित होगा।

अगर हमारा यह लेख आपको पसंद आया है, तो आप अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में आवश्य दें। धन्यवाद !!

By Hari Om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »