दोस्तों, खून / रक्त का नाम सुन कर सबको एक सिहरन सी आ जाती है क्यूंकि अगर ऊँगली में कट लग जाये या किसी भी चोट के कारण खून / रक्त निकलने लग जाये तो रक्त का सबसे पहला काम होता है उसको रोकना, क्यूंकि रक्त हमारे शरीर में दिमाग से लेकर पैर के अंगूठे तक ऑक्सीजन पहुंचाता है और भी उसके बहुत जरुरी काम हैं जो वो करता है तो शरीर क्रियाशील रहता है। लेकिन क्या अपने सोचा है कि ये रक्त लाल रंग ही क्यों दिखता है ? इसके पीछे साइंस का लॉजिक है। चलिए जानते हैं,
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग के पोस्ट में, आज हम जानेगे कि रक्त के लाल होने में क्या साइंस है
रक्त क्या होता है
हमारे रक्त में तीन तरह की कोशिकाएं मिलती हैं
- श्वेत रक्त कोशिकाएं
- लाल रक्त कोशिकाएं
- प्लेटलेट्स
600 लाल रक्त कोशिका में एक श्वेत रक्त कोशिकाएं ये अनुपात होता है लाल रक्त कोशिकाओं का रक्त में। इसी लाल रक्त कोशिकाओं का काम होता है ऑक्सीजन को शरीर के एक भाग से दूसरे भाग तक ले जाना दिमाग हो, हाथ-पैर हो या कोई और जगह।
लाल दिखने का कारण
लाल रक्त कोशिकाओं में हीमोग्लोबिन मिलता है जो एक प्रकार का प्रोटीन होता है, इस हीमोग्लोबिन के हर अणु में आयरन के चार परमाणु होते है इन्ही सबके मिश्रण से रक्त लाल रंग का दिखता है।
निष्कर्ष
ये जानकारी होना सबको बहुत ज़रूरी है कि रक्त में क्या होता है, शरीर में रक्त कितना होता है, शरीर में रक्त कितना होना चाहिए और रक्त अगर शरीर में कम हो जाये तो रक्त बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए और इसके लिए आप हमारे आर्टिकल में पढ़ सकते हैं गूगल में सर्च करिये “रक्त क्या होता है
अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा है तो कमैंट्स में बतायें और लोगों को शेयर करें ताकि ये जानकारी और लोगों तक पहुँच सकें।