भारतीय रुपये के चिन्ह का उपयोग और विकास | Use and development of the Indian rupee symbol

भारतीय, जैसा कि हम जानते हैं कि अमेरिका की मुद्रा डॉलर, ब्रिटिश की पाउंड, जापान की येन और यूरोप की मुद्रा यूरो है। जब भारत आज़ाद हुआ था, तब उसके पास अपनी कोई करेंसी और मुद्रा नहीं थी, क्योकि आक्रमण के बाद भारत में ब्रिटेन के पैसे चलते थे, जिस पर वहां के राजा किंग जार्ज की तस्वीर लगी हुई होती थी।

फिर उसके बाद 1969 में भारत की करेंसी पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की फोटो लगी, परन्तु अभी तक भारत के मुद्रा की डिजाइन निश्चित नहीं हुआ था। इसलिए भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार करने में बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। इसलिए भारत ने अपना मुद्रा चिन्ह बनाने का निर्णय लिया।

भारत में रुपया शब्द को बहुत पहले शेहशाह सूरी ने मध्यकालीन शासनकल में 1540 से 1545 के दौरान ही कर दिया था। परन्तु इसे अंतरास्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं दी गयी थी। चलिए दोस्तों अब आपको उसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

नामMUDRA
मुद्रा का पूरा नामMicro Units Developments and Refinance Agency
मुद्रा का जन्म19 August,1757 year
किसने कियाEast India Company
मुद्रा के जनकKing Vikramaditya
सबसे पुरानी मुद्रा का नामPenny, Damdi, Dhela, Pai, Paisa, Anna, Rupees
मुद्रा का दूसरा नामCurrency Money, coins and paper notes
Indian currency ( भारतीय मुद्रा ) का प्रतीक(₹)
किसके द्वारा डिजाइन कियाUday Kumar (IIT Mumbai)
भारत सरकार द्वारा मान्यता (₹)15 July 2010
रूपये शब्द का सबसे पहले उपयोग ( भारत )Shehshah Shuri (1540-1545 AD)

To Organize A Competition For The Design of Indian Currency | भारतीय मुद्रा के आयोजन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करना

जिस समय मदन मोहन मालवीय भारत के प्रधामंत्री थे, उस समय 5 मार्च 2009 ई को भारत सरकार के द्वारा भारतीय मुद्रा के चुनाव के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सबको हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया गया और सभी ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सभी ने अपने-अपने विचार के हिसाब से “रूपये” के चिन्ह को बनाये और जिस दिन सलेक्शन होना था, तब सभी ने अपना-अपना डिजाइन दिखाया। परन्तु क्या आपको पता है कि जो मुद्रा आज हम उपयोग करते हैं, वह किसके द्वारा बनाया गया था। अगर आपको सचमुच में इसके बारें में जानकारी नहीं है, तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल की मदद से बताते हैं।

The Indian Currency That We Currently Use Was Designed By | वर्तमान में जो भारतीय मुद्रा हम उपयोग करते हैं, वह किसके द्वारा डिजाइन किया गया था

दोस्तों जैसा कि आपको ऊपर पता ही चल गया है कि भारतीय मुद्रा के चुनाव के लिए बहुत से लोग प्रतियोगिता में भाग लिये थे। जिसमे से एक छात्र, जो आई आई मुंबई के पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर उदय कुमार के भारतीय मुद्रा का डिजाइन “₹” चिन्ह फ़ाइनल के रूप में सलेक्ट किया गया और साल 2010 में इसे आधिकारिक तौर पर मान्यता भी मिल गयी।

Literal Meaning Of The Currency Symbol “₹” | मुद्रा “₹” के प्रतीक का शाब्दिक अर्थ

दोस्तों, क्या आपको पता है की “₹” चिन्ह को किस-किस से मिलकर डिजाइन किया गया है। अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो चलिए हम आपको बताते हैं। दोस्तों भारतीय रुपया एक प्रतीक है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक लेन-देन में भारत की पहचान को कायम रखता है। यह भारत का प्रतिनिधित्व भी करता है, जो देवनागरी के “रा” तथा रोमन राजधानी “R” को जोड़ता है। जिसमें “₹” के ऊपर के दोनों क्षैतिज व सामानांतर रेखा राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ “बराबर” को प्रदर्शित करते हैं। भारतीय रूपये को 15 जुलाई 2010 को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो गयी थी।

Some Interesting And Basic Things About Currency Which You Might Not Know | मुद्रा के बारें में कुछ रोचक और बेसिक बातें शायद जो आपको नहीं पता होगी

दोस्तों, आज आपकी जानकारी के लिये बता दें कि RBI ने अब तक सबसे बड़ा मूल्यवर्ग का नोट 10000 का 1938 और 1954 में जारी किया था। यह नोट भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बनाया गया अब तक का यह सबसे बड़ा नोट था परन्तु 1946 और फिर 1978 में इन नोटों को विमुद्रीकरण यानी भारत सरकार के द्वारा वापस ले लिया गया।
एक बार फिर से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 8 नवम्बर 2016 में 500 और 1000 रूपये के नोट को बंद कर दिया गया तथा इसके बदले में 500 रूपये के नए नोट जारी किये। सरकार ने मुद्रा विमुद्रीकरण की प्रक्रिया इसलिए शुरू की ताकि आमीर लोगों के पास काला एकत्रित न हो सके।

Indian Currency Exchange Rate | भारतीय मुद्रा विनिमय दर

मुद्रा विनिमय दर से अभिप्राय स्वदेश मुद्रा और विदेशी मुद्रा की एक इकाई की कीमत से होता है। उदाहरण के लिये, यदि हमें एक डॉलर प्राप्त करने के लिये 82.92 रुपए देने पड़ते हैं इसकी विनिमय दर 82.92 रुपए प्रति 1 डॉलर होगी। मुद्रा विनिमय दर दो प्रकार की होती हैं- स्थायी विनिमय दर और अस्थायी विनिमय दर।

Currency Price In India 2024

विदेशकरेंसी ( Currency )symbolइंडियन रुपये ( Indian Rupees )
EuropeEuro €89.89
Unite State America Dollar$ 82.91
United KingdomPound £104.87

Indian Currency Rate | भारतीय मुद्रा दर

भारत की राष्ट्रीय मुद्रा भारतीय रुपया INR (आईएनआर) है । इसका बाजार नियामक और जारीकर्ता भारतीय रिज़र्व बैंक है। भारतीय रुपये का प्रतीक “₹” है । रुपए का चिन्ह या नया प्रतीक देवनागरी लिपि के ‘र’ और रोमन लिपि के अक्षर ‘आर’ को मिला कर बनाया गया है। रूपए के र के बीच जिसमें एक क्षैतिज रेखा भी बनी हुई है। इसमें भारतीय मुद्रा दर विदेशी मुद्रा दर से 0.012 डॉलर प्रति 1 रुपये है।

Conclusion | निष्कर्ष

दोस्तों, मुझे आशा है कि अब आपको भारतीय मुद्रा की डिजाइन, कब और कैसे हुई, तथा इस अनोखे और अद्वितीय चिन्ह को डिजाइन करने वाले छात्र कौन थे, इन सभी प्रश्नों का जवाब अब आपको हमारे इस आर्टिकल के द्वारा मिल गया होगा और यह आर्टिकल अपने आने वाले समय में भी लाभदायक होगा, क्योकि हम आपको ऐसी बहुत सी जानकारी लाते रहते हैं। दोस्तों, आप अपने विचार के हिसाब से कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं कि आपको किस तरह का आर्टिकल पढ़ना पसंद है।

By Hari Om

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »