आज के युवाओं में बढ़ता हुआ मोबाइल का चलन कहीं ज़िन्दगी के सच से दूर तो नहीं ले जा रहा ? चलिए जानते हैं कुछ सामान्य सी दिखने वाली बातों को जो मोबाइल यूजर में देखने को मिलती है।
दोस्तों, 1993 में जब आईबीएम ने पहला स्मार्टफोन निकाला था तो उनको भी नहीं पता था कि दुनिया इतना जायदा इस्तेमाल करेगी कि दीवानी हो जाएगी और जब 2007-08 में एंड्रॉइड आया तो एप्लिकेशन की बाढ़ सी आ गई थी। एंटरटेनमेंट एप्लीकेशन हो या सोशल एप्लीकेशन लगतार बढ़ते ही जा रहे हैं, आपको यकीन नहीं होगा कि आप 1 दिन में 2000 से ज्यादा बार मोबाइल को टच कर जाते हैं । ध्यान से, कहीं आप मोबाइल एडिक्ट तो नहीं हैं ? कुछ ऐसी बातें, जो आपको जरूरी हैं जानना अगर आप मोबाइल यूजर है।
नमस्कार दोस्तों, स्वागत है, आपका हमारे ब्लॉग के पोस्ट में
आज अगर बात करें कि कितने यूजर हैं जो मोबाइल यूज करते हैं। साल 2015 में जो आज साल 2022 में 80 करोड़ है और ये इजाफा लगभग 50 करोड़ का है जो अगर यूट्यूबर्स और सोशल बिजनेस के लिए माने तो बहुत अच्छी न्यूज है लेकिन अगर लोगों के लिए माने तो ये एक खतरे की घंटी से कम नहीं।
मोबाइल स्विचिंग ( Mobile Switching )
वहीं जो लोग एफबी, यूट्यूब और अन्य सोशल साइट्स और एंटरटेनमेंट एप्लिकेशन कंप्यूटर में यूज करते हैं वो एंड्रॉइड में स्विच हो गए, क्योंकी मोबाइल हर वक्त उपलब्ध होता है। जेब में डाल लो और चल दो और जहां थोड़ा वक्त मिला मोबाइल निकालकर एआर एफबी नोटिफिकेशन और पोस्ट देखना शुरू कर दिया, कि किसने क्या डाला है। और हम भी जल्दी से कुछ पोस्ट कर दें, भोजन या फास्टफूड की तस्वीरें , फ्रेंड्स के साथ गेट टुगेदर और अपनी ऑफिस लाइफ पर्सनल लाइफ, और भी इसी तरह कुछ भी
मोबाइल पिक्चर ( Mobile Picture )
लेकिन इसकी एक बात हम लोगों को बिलकुल भी पता नहीं है, इसमें 90% तस्वीरें और वीडियो क्लिप सच नहीं होते जैस हमारा रंग चाहे जैसा हो पर पिक्स में हम गोरे ही दिखाएंगे क्योंकि गौरे दिखने की होड़ जो लगी है,
पैसो का दिखावा ( Show Off Money )
पोस्ट में दिखाएंगे कि हम बहुत पैसे वाले हैं पर रहते किराये के घर पर हैं हम दिखाएंगे कि बिजनेस है पर काम नहीं होते हैं आप माने नहीं पर इसमें बहुत से रिश्ते असली पता चलते हैं पर टूटते हैं।
पार्टी एन्जॉय ( Party Enjoy )
कहीं की पार्टी को किसी और विषय की पार्टी बता के पोस्ट कर दी जाति है और लोग परेशान रहते हैं की यार साथ का बंदा था क्या मस्त पार्टी कर रहा है और मैं इस वक्त ऑफिस में काम कर रहा हूं, क्या ऐश कर रहा है यार
ऑफिस प्रॉब्लम ( Office Problem )
और यही सब बातें सोच कर हम अपनी ऑफिस लाइफ के प्रति दुर्भावना आ जाति है और अच्छे खास ऑफिस लाइफ को बरबाद कर लेते हैं और काम को मन से ना करना, कलिंग के साथ ठीक से ना बोलना और यहां तक की नौकरी को चुनने का प्लान तक बना डालते हैं
लक्ज़री कार ( Luxury Car )
पर सच्चाई ये है कि हम बंदे की लाइफ में भी दुख, परेशानियां है जो महंगी -महंगी लग्जरी लाइफ की तस्वीरों को संपादित किया जाता है और पिक्स एडिट करके डालें वो ये दिखाना चाहता हूं कि मैं बहुत खुश हूं और तुम दुखी।
परिवार के साथ समय बिताये ( Spend Time With Family )
दोस्तों के लिए, झूठे पिक्स और नोटिफिकेशन में को छोडकर काम में मन लगाएं और परिवार के साथ असली खुशी के पल बिताएं क्योंकि ये आपके जीवन के अनमोल वक्त है जो कभी लौट के नहीं आएंगे, और जिनके लिए आप इतनी मेहनत और लगन के साथ ऑफिस में काम करते हैं
मोबाइल की जानकारी
मोबाइल का पूरा नाम | मॉडिफाइड ऑपरेशन बाइट इंटीग्रेशन लिमिटेड एनर्जी ( Modified Operation Byte Integration Limited Energy ) |
मोबाइल ( हिंदी ) | दूरभाष यंत्र |
मोबाइल की खोज | 3 अप्रैल 1973 |
किसने खोज की | मार्टिन कूपर (Martin Cooper) |
भारत में पहला मोबाइल लॉन्च | 31 जुलाई 1995 |
पहला मोबाइल का नाम | Motorola Dyna TAC 8000X |
मोबाइल की विशेषता | Chat, Video Calling, Recording, Picture Click, Message Send, Online Shopping, Facebook, WhatsApp, Youtube etc. |
निष्कर्ष ( Conclusion )
आप एक बात हमेशा याद रखिए कि इस दुनिया में जितनी भी चीज का आविष्कार हुआ है, उसके दो पहलू हैं एक अच्छा और दूसरा बुरा।और ये फैसला आपको करना होगा कि आपको कौन सा चुनना है, ये भारत की धरती है कर्म भूमि है, कर्म किजिए, वक्त ज्यादा इस मोबाइल में मत दीजिए।